पत्नी की लिंग जांच कराने हाईकोर्ट पहुंचा पति, बोला- जज साहब मेरे साथ धोखा हुआ

hindmata mirror
0

दिल्ली हाईकोर्ट में एक पति ने याचिका दायर की, जिसमें उसने पत्नी की लिंग जांच कराने का अनुरोध किया है। उसका आरोप है कि उसकी शादी धोखे से एक ट्रांसजेंडर महिला से कराई गई, जिससे वह परिवार नहीं बढ़ा सकेगा। याचिकाकर्ता ने पत्नी के मेडिकल टेस्ट का खर्च उठाने की पेशकश की है और खुद भी जांच कराने की सहमति दी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured