बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड पर छाया मातम

hindmata mirror
0
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बांद्रा ईस्ट के खेरवाड़ी सिग्नल इलाके में हुई। इस घटना के बाद हर स्तर से दुख व्यक्त किया जा रहा है। बाबा सिद्दीकी की मनोरंजन जगत की कई मशहूर हस्तियों से गहरी दोस्ती थी। तो वहीं उनकी हत्या के बाद बॉलीवुड के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है। उनके हत्या की खबर सामने आते ही कई सेलिब्रिटीज को रात में ही लीलावती अस्पताल पहुंच गए।

शनिवार रात सलमान खान 'बिग बॉस' के 18वें सीजन को होस्ट कर रहे थे। इसी बीच उन्हें खबर मिली कि बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इसके बाद भाईजान ने तुरंत शूटिंग रोक दी और अपने परिवार से मिलने के लिए लीलावती अस्पताल की ओर निकल पड़े।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में जानने के बाद संजय दत्त सबसे पहले लीलावती अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी वह पहुंची। उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा भी मौजूद थे। अस्पताल से बाहर आने के बाद शिल्पा शेट्टी काफी इमोशनल हो गईं और वायरल वीडियो में उनके आंसू छलक पड़े।

प्रिया दत्त, वीर पहाड़िया, सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल, जहीर के पिता इकबाल रतनसी सभी शनिवार आधी रात को लीलावती अस्पताल पहुंचे। तो वहीं कुछ सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस चौंकाने वाली घटना पर शोक व्यक्त किया।

इस बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनने के बाद सलमान खान ने बिग बॉस की शूटिंग रद्द कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि तीनों हमलावर रिक्शे में सवार होकर मौके पर आए थे और सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस मामले में चौथा शख्स तीनों को गाइड कर रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured