यूएमसी का सबसे महाभ्रष्टचारी TOWN PLANNER मुले चला अब बदलापुर लूटने !

hindmata mirror
0

उल्हासनगर की यूएमसी (उल्हासनगर महानगर पालिका) के इतिहास में हमेशा से भ्रष्टाचार के एक से बढ़कर एक वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम होते रहे हैं। कई साल से कई अधिकारियों ने एक ही जगह से इधर-उधर होकर अवैध निर्माण की वसूली करके पूरे उल्हासनगर को अवैध रूप से खोखला कर दिया है। कई रिश्वतखोर अधिकारी एंटी करप्शन में फंसने के बाद भी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए फिर से उसी पोस्ट पर विराजमान होकर, अपने आकाओं को चंदन का टीका लगाकर फिर से लूटने को बैठ गए हैं। कई प्रभाग अधिकारी सिलसिलेवार लूटमार करके फिर से वहीं विराजमान हो गए हैं। इनको नतो यूडी (अर्बन डेवलपमेंट) के बड़े अधिकारी हटा सकते हैं और न तो कोई यूएमसी का कमिश्नर !

करप्शन के कींचड़ में गोते लगाता टाउन प्लानिंग विभाग

वहीं यूएमसी एमसी के टीपी (टाउन प्लानिंग) डिपार्टमेंट का क्या कहना ! एक से एक विवादित अधिकारी आकर लूट कर चले गए। अपनी लाइफ को हाई-फाई स्टाइल में जीने को, तो कुछ खा-पीकर गुम हो गए। कुछ दिखावे के लिए सस्पेंड बने घूम रहे हैं और जमकर अभी भी उल्टे-सुल्टे प्लान पास करने के लिए कई नामचीन बिल्डर के यहां हाजिरी लगाते दिख रहे हैं।


प्रकाश मुले ने बनाया भ्रष्टाचार का नया रेकॉर्ड!

ऐसा ही एक महाभ्रष्ट अधिकारी है प्रकाश मुले जो कई घोटाले कर अपने बेहद करीबी थडानी नाम के भूमाफिया को अवैध रूप से कई तरह के फायदे पहुंचाकर जहां यूएमसी की तिजोरी को लुटा दिया वहीं दूसरी तरफ कई गवर्नमेंट के प्लॉट पर कब्जा करवा दिया, तो कई जगह के टीडीआर निकाल कर दे गए। वो भी उस प्लॉट के, जो देनेवाले से किसी भी तरह का वास्ता नहीं रखता। उस वक्त के गिरासे नामक एडीओ को मैनेज कर सीडी निकालकर अपने नाम कर प्लॉट को यूएमसी को देकर लूट-खसोट की गई। मुले ने यहां तक ही अपने कारनामों को सीमित नहीं रखा। उसने तो चार कदम आगे बढ़कर यूएमसी इतिहास के सबसे घोटालेबाज टीपी रहे गुरगुले का भी रेकॉर्ड तोड़ दिया

एक दिन में प्लान पास, एक हफ्ते में ओसी !

मुले ने कई ऐसे प्लान पास किए, जो डीपी रोड को इफेक्ट कर रहे हैं। साथ ही ऐसे प्लान को सीसी तक दी जिसको हाईकोर्ट ने स्टे दिया हुआ था। साथ ही एक दिन में प्लान पास किया और एक हफ्ते में सीसी भी दे दिया गया। हो गया न ये तो जादू कि एक हफ्ते में चीन भी एक पूरी इमार इमारत नहीं बना सकता, हालांकि दुनिया में सबसे जल्दी बिल्डिंग बनाने का रेकॉर्ड चीन के नाम है। यह सर्वविदित है कि दुनिया में सबसे जल्दी बिल्डिंग सिर्फ चीन में ही बनती है। पर वर्ल्ड रेकॉर्ड को पेपर्स पर तोड़ने का कारनामा मुले ने कर दिखाया, वो भी कुछ ही दिनों में प्लान पास और वर्क कंप्लीट सर्टिफिकेट भी दे दिया। वाह जी वाह ! मुले जी आपकी जितनी तारीफ की जाए कम है।



इस दीमक को बदलापुर को चाट जाने से कौन रोकेगा?

अब देखना है कि हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखने के बाद कौन-सा यूडी का ईमानदार अधिकारी इस मुले नाम के दीमक को बदलापुर को लूटने से रोकेगा? क्या बदलापुर के सबसे कर्मठ नेता ईमानदार एमएलए किसन कथोरे इस दीमक को अपने द्वारा बनाए गए नए बदलापुर जैसे गुलिस्तां में घुसकर खराब करने देंगे या फिर वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे?


जल्द खुलेगा खोब्रागडे का काला चिट्ठा

ये तो हुई मुले की बात। बड़ी जल्द ही आप सबके सामने हिंदमाता पेश करेगा मुले के भी रिश्ते में बाप से बड़ा घोटालेबाज टीपी खोब्रागडे की दास्तान। उसने तो ऐसे-ऐसे कांड कर दिए, जिनका विवरण एक बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज हो गया तो कम से कम 100 साल तक कोई टीपी उस रेकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगा। जल्द ही खुलासा होगा कि कहीं 100 करोड़ टीडीआर, आरसीसी और फेक प्लान पास कर कई तरह की रिपोर्टस को कैसे वह दबाकर बैठा है, कैसे ईमानदारी की ढोल पीटनेवाला यूएमसी कमिश्नर ये सब घोटाले को बैठकर खुली आंखों से देख रहा है। जल्द ही पूरी कहानी आपके सामने हिंदमाता पेश करने जा रहा है।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured